केन्द्र की मोदी सरकार ने पीपीएफ और सेविंग्स अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट घटाने का फैसला किया है। इंटरेस्ट रेट में 0.8 फीसदी की कटौती की गई है। यानि पहले पीपीएफ और सेविंग्स अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट 7.9 फीसदी था जिसको 7.8 कर दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। कांग्रेस नेता जयवीर शिरगिल ने इस कोरोना संकट में मध्यम वर्ग और किसानों के लिए अधिक सुविधा देने की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पीपीएफ और सेविग्स अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट घटाने का फैसला तुरंत वापस लिया जाए और मध्यम वर्ग और किसानों के लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट को माफ किया जाए।
देखिए इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी अजय झा।