A Nar Seva Narayan Seva worker said RSS and Vishwa Hindu Parishad have decided to take steps to help the public tide over the crisis. said the outfit will distribute food packages among the poor which would serve for 5-7 days. He said VHP and Hindu Jagran Manch will provide masks to people.
संघ और बीजेपी के लोग सभी मजदूर वर्गों के लोगों को वापस बंगाल लाने में लगे हुए है. मजदूर और गरीब लोग जिस भी राज्य में फंसे हुए है वहां उनके खाने की व्यवस्था हो सके इस दिशा में भी काम कर रहे है.ज्यादा फोकस उन बस्तियों पर है जहां पार्टी को बढ़त मिल सके. ताकि यहां पर काम कर बीजेपी को प्रमोट किया जा सके.
#Coronavirus #COVID-19 #RSS #NarSevaNarayanSeva