उज्जैन: इस समय कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश चिंताजनक है हमारी रक्षा कर रहे हैं पुलिस जवान को आज 32 बटालियन की कमांडेड सुश्री सविता सुहाने द्वारा 350 से अधिक पुलिसकर्मियों को मेडिसिन और सैनिटाइज की किट वितरण कर उनको अपने कर्तव्य के प्रति कार्य को किस प्रकार करना को लेकर समझाइश भी दी। जिन पुलिसकर्मियों की उम्र 50 से ऊपर हैं उनको फील्ड में कार्य ना करते हुए ऑफिस पर कार्य करने की एडवाइज दी। खास बात तो यह है कि पुलिसकर्मियों को किस प्रकार से कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतना है उसके ऊपर उनको समझा कर सावधानी बरतने का निर्देश भी दिया।