people are being advised to stay quarantined so that infection can be avoided, but do you know that there are places in your house where corona virus can be hidden very comfortably.About 900 times finely attached to human hair, this virus can sit anywhere. 2. Towels used in daily use means that your towels can also be at great risk. Towels that wipe face-to-hand or body have the most bacteria and viruses.
लोगों को क्वारंटीन रहने की सलाह दी जा रही हैं ताकि इंफेक्शन से बचा जा सकें लेकिन क्या आप जानते हैं आपके घर में भी ऐसी जगहें हैं जहां कोरोना वायरस बड़े आराम से छिपा बैठा हो सकता है। इंसान के बाल से करीब 900 गुना बारीक ये वायरस कहीं भी छिपकर बैठ सकता है। 2. रोजाना इस्तेमाल में आने वाला टॉवल यानि आपके तौलिए में भी इसका बड़ा खतरा हो सकता है। चेहरा-हाथ-पैर या बदन पोंछने वाले तौलिये में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया और वायरस होते हैं।
#VirusHouse #VirusLatest #HouseCleaningLatest