People from every region are contributing to the PM Cares Fund created to fight against the corona virus. BJP MP from Delhi and former cricketer Gautam Gambhir has also announced his two-year salary in the fund. He gave information about this by tweeting. He said, 'People ask what their country can do for them? The real question is, what can you do for your country?
हर क्षेत्र से जुड़े लोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में योगदान दे रहे हैं। दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी इस फंड में अपनी दो साल की सैलरी देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिए क्या कर सकता है? असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं?'
#Coronavirus #GautamGambhir #PMCaresFund