कलेक्टर मनीष सिंह ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें टाटपट्टी में हुई पथराव की घटना को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ दिन रात 18-18 घंटे काम कर रहे है। इनका हौसला बुलंद रहना, जनता की सेवा करते रहना बहुत आवश्यक है। इस घटना को लेकर सभीने आपत्ति जताई है। वहीं निजी अस्पताल संचालकों की व्यवस्था, और मेडिकल समस्या, पैशेंट के ट्रीटमेंट को लेकर चर्चा की गई। वहीं कलेक्टर ने कहा कि यह बीमारी ठीक हो जाती है, आपको डरने की जरुरत नहीं है, क्योंकि महज 14-15 दिन में ही आप ठीक हो सकते हैं। यदि कोई भी परेशानी है तो तुरंत हमें सूचना दें। अभी लगभग 20 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं भोजन और राशन को लेकर चुनिंदा सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। ्स्वयंसेवी संस्था से बड़ी मदद ली जा रही है। लेकिन लोगों को घरों से बाहर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। वार्ड के अनुसार भी खाना बनाने और बांटने की व्यवस्था भी बनाई जाएगी ताकि लॉकडाउन में लोगों को परेशानी न हो। वहीं शहर में विशेष सुरक्षा एजेंसी तैनात होगी।