कोरोना वायरस देश के 29 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है। देशभर में इसके मरीज़ों की संख्या 1965 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 328 पॉज़िटिव मामले सामने आए। इस वायरस के संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत हुई है, इसमें पिछले 24 घंटे में ही 12 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं 151 मरीज़ों को इस वायरस के संक्रमण से निजात मिल गई है और वो डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। देखिए।