शामली जिले से आई तबलीगी जमात के 13 लोगों को खानपुर के एक खाली स्थान में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम 14 दिन तक इनकी निगरानी करेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया यह लोग निजामुद्दीन मरकज में हुए धार्मिक आयोजन में शामिल रहे थे या नहीं इसके लिए इन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। डीएम ने बताया कि 13 लोगों में से 11 लोग शामली और 2 लोग तेलंगना के रहने वाले हैं। औरैया जिले के तब्लीगी जमात के जिम्मेदार रियाज उल्ला ने बताया कि 15 दिन पहले यह जमात शामली से आई थी। इनको सबसे पहले औरैया के मरकज तहसील वाली मस्जिद में रोका गया, इसके बाद यह जमात खानपुर कस्बे में अलग-अलग मस्जिदों में रही। इस दौरान लॉक डाउन होने की वजह से अब यह जमात कुरैशियान मस्जिद में रुकी हुई है। उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी थी। निजामुद्दीन मरकज में जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से हड़कंप मचा हुआ है। औरैया जिले के कुरेशियान मस्जिद में जमात में रुके होने की सूचना पर डीएम के निर्देश पर सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने डॉक्टरों की टीम भेजकर इन लोगों की जांच कराई। वहीं कोरोना के नोडल अफसर डॉक्टर से शिशीर पुरी ने बताया कि सभी 13 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी। जिसमें सभी सामान्य पाए गए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जो जमाती जनपद में आए हुए थे उन्हें 14 दिनों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक खाली स्थान पर रखा गया है। जिनकी लगातार स्क्रीनिंग की जाती रहेगी।