Uttarakhand Badrinath in the Chamoli district receives snowfall Portals of the Badrinath temple to open on April 30. Badrinath Dham has received heavy snowfall. the weather has cooled down with the snowfall in Chamoli district has resulted in snow cover on the roofs of the houses.
लॉकडाउन के कारण सारी गतिविधियां ठप हैं..इससे बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले होने वाली तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं..मंदिर से जुड़े लोगों की निगाह लॉकडाउन पर टिकी है..यदि 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलता है तो तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी..और अगर आगे बढ़ता है तो तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं..30 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं...बता दे हर साल कपाट खुलने को लेकर एक माह पहले तैयारियां शुरू हो जाती थीं..
#Uttarakhand #BadrinathSnowfall #Badrinath