The Nashik police have arrested the man who made the video after a video of a man cleaning his nose and mouth with 500 rupee notes was described as the Azad of Corona virus. The man made this video on tick-talk. Nashik police tweeted about the arrest of this man.
कोरोना वायरस को अल्लाह का अजाब बताकर 500 रु के नोटों से नाक और मुंह साफ करते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद नासिक पुलिस ने वीडियो बनाने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स ने ये वीडियो टिक-टॉक पर बनाया था। इस शख्स की गिरफ्तारी के बारे में नासिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी।
#Coronavirus #Nasik #Maharashtra