According to the World Health Organization (WHO), the number of patients infected with the virus has reached over 1 million worldwide, while more than 53 thousand have been known. In such a situation, the last rites of those who have died due to cough, sneezing are also being done very carefully. Guidelines have been set by the Ministry of Health regarding the funeral of dead bodies of persons infected with corona.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार पूरी दुनिया में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 10 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है, वहीं 53 हजार से ज्यादा जाने जा चुकी हैं। ऐसे में खांसने, छींकने से फैलने वाली इस बीमारी से मरने वालों का अंतिम संस्कार भी बहुत सावधानी से हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के शवों के अंतिम संस्कार को लेकर दिशा-निर्देश तय किये गए हैं।
#Virus