Corona virus infection continues to grow rapidly. The Health Ministry on Friday said that 2301 corona virus cases have been reported across the country so far, 56 people have died due to this epidemic. Health Ministry Joint Secretary Luv Aggarwal said that due to a program in the country, corona cases have increased. In the last two days, 647 patients of Corona have been exposed in 14 states due to members of the Tablighi Jamaat. All efforts fail due to such incidents.
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक पूरे देश में 2301 कोरोना वायरस केस सामने आ चुके हैं, 56 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में एक कार्यक्रम की वजह से कोरोना के मामले बढ़े हैं। पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के सदस्यों की वजह से 14 राज्यों में कोरोना के 647 मरीज सामने आए हैं। ऐसी घटनाओं से सारे प्रयास फेल हो जाते हैं।
#NizamuddinMarkaz #HealthMinistry #oneindiahindi