प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8:00 बजे समालकोट मानिकपुर गांव निवासी दीपक कुमार की डेढ़ वर्षीय बालिका जो खेलते खेलते वाराणसी भदोही मार्ग के सड़क पर आ गई थी और सामने से तेज गति से आ रही आ रहे बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई और अनियंत्रित होकर बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर होने पर बालिका को रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद इलाज के दौरान वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।