The first corona-infected pregnant woman in Delhi has had a successful delivery. The team of ten doctors of AIIMS after successful delivery said that the mother and the baby are healthy. However, the woman's delivery was done a week ago. It is being told that in view of the corona virus, the delivery of the woman has been planned on Thursday and has been delivered by C section on Friday. Female doctor gives birth to son
दिल्ली में पहली कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की सफल डिलवरी हुई है। एम्स के दस डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक डिलवरी करने के बाद कहा कि मां औरबच्चा बिल्कुल स्वस्थ हैं। हालांकि, महिला की डिलवरी एक हफ्ते पहले ही कर दी गई। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस को देखते हुए गुरुवार को ही महिला की डिलिवरी की योजना बनाई गई और शुक्रवार को सी सेक्शन द्वारा डिलिवरी कराई गई है। महिला डॉक्टर ने बेटे को जन्म दिया है
#Coronavirus #AIIMS #Covid19