The 21-day lockdown continues in the country due to the Corona virus. Meanwhile, rail services across the country have been suspended till April 14, but now there is a news of relief. Indian Railways is preparing to resume operations of passenger trains from April 15. Railways has asked its staff to be ready to return to work from 15 April.
कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. इस दौरान देशभर में रेल सेवाएं 14 अप्रैल तक स्थगित हैं लेकिन अब इससे जुड़ी राहत देने वाली खबर आ रही है। भारतीय रेलवे 15 अप्रैल से यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने की तैयारी कर रहा है। रेलवे ने अपने अपने स्टाफ को 15 अप्रैल से काम पर लौटने के लिए तैयार रहने को कहा है.
#Lockdown #IndianRailway #Coronavirus