शामली: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने पत्रकारों, पुलिस को सैनिटाइजर, मास्क का किया वितरित

Bulletin 2020-04-04

Views 5

देशभर में कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी के चलते लॉक डाउन किया गया है, ताकि कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सके। जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और सड़कों पर केवल पुलिसकर्मी व पत्रकार सहित सफाई कर्मचारी और गैस वितरक ही दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते जनपद शामली के रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कुशांक चौहान ने अपनी टीम के साथ मिलकर शनिवार को जनपद भर में भ्रमण कर पुलिसकर्मी पत्रकार गैस वितरक एवं सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए। इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन ने अपील करते हुए कहा कि सभी देशवासी लॉक डाउन का पालन करें और कोरोना जेसी भयंकर बीमारी से जंग जीते। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार बंधु भी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात कवरेज करने में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस कर्मी भी सड़कों पर व्यवस्था को संभाल कर अपनी जान जोखिम में डाले हुए हैं। और स्वस्थ कर्मी भी अपनी जान की परवाह न करते हुए सफाई में लगे हुए हैं। और गैस वितरक घर-घर जाकर गैस बांट रहे हैं। इस दौरान यह सभी मास्को रूस सैनिटाइजर के असली हकदार हैं। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS