थाना बलदेव के गांव नरहोली जुन्नदार में शनिवार के तड़के एक विधवा महिला की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका के परिजन अपने ही पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। गांव नरहोली जुन्नदार की रहने वाली नीरज देवी का शव सुबह तड़के घर के बाहर रक्त रंजित अवस्था मे पड़ा मिला। परिजनों ने शव देखा तो हाहाकार मच गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। घटना को लेकर मृतक के भाई और भतीजी ने अपने ही पड़ोसियों पर रंजिश के चलते हत्या करने की बात कही है। मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने घटना स्थल का मुआयना किया,वही फोरेंसिक टीम बुला कर घटना स्थल से नमूने भी एकत्रित कराए। एसएसपी ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा। जल्द इस घटना का खुलासा होगा।