Jammu & Kashmir: Kupwara में 5 Terroristढेर, 24 घंटे में 9 दहशतगर्दों का खात्मा | वनइंडिया हिंदी

Views 748

Five terrorists have been killed on Sunday in Kupwara district of Jammu and Kashmir, foiling a major plot to infiltrate Pakistani terrorists. These terrorists who infiltrated from Pakistan side in the Keeran sector of Kupwara have been piled up in areas near the LoC. One Indian Army soldier has also been killed in this action, while two other soldiers have been injured. Due to heavy snowfall, the army personnel trapped in the area have not been rescued.

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की एक बड़ी साजिश नाकाम करते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने वाले इन आतंकियों को एलओसी के पास के इलाकों में ढेर कर दिया गया है। इस कार्रवाई में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। भारी बर्फबारी के कारण फिलहाल इलाके में फंसे सेना के जवानों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है।

#JammuKashmir #Kupwara

Share This Video


Download

  
Report form