Cheteshwar Pujara and now he wants his fellow Indians to do the same by staying at home as the battle against the COVID-19 pandemic can only be won by being indoors. Pujara was one of the elite Indian sportspersons who attended the video call held by Prime Minister Narendra Modi on Friday to discuss ways to fight the coronavirus.
भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा चाहते हैं सभी देशवासी घर पर रहें क्योंकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई घर पर रहकर ही जीती जा सकती है। इस महामारी के खिलाफ हर व्यक्ति एक सैनिक है। पुजारा उन शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के तरीकों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॉल में हिस्सा लिया था। देश में अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है।
#CheteshwarPujara #COVID-19 #Pandemic