when people are forced to live in their homes. In such a situation, salute the spirit of the warriors involved in the fight against this epidemic. From doctors, nurses, policemen to the scavengers are also strong, who take care of their lives every day to remove dirt from homes and roads. With such great passion, Naina Parmar, who considers work as worship, does her duty for 5 to 6 hours daily. Naina Parmar, a cleaning worker in Surat city, is 9 months pregnant. They know that they can be delivered anytime. Despite all this, she does her work by not resting at home.
जब लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल योद्धाओं के जज्बे को सलाम है। डॉक्टर, नर्स, पुलिसवालों से लेकर उन सफाईकर्मी के हौसले भी बुलंद हैं जो रोजाना अपनी जान की परवाह न करते हुए घरों और सड़कों से गंदगी हटाते हैं। ऐसे ही महान जज्बे के साथ काम को पूजा मानने वाली नैना परमार रोजाना अपनी 5 से 6 घंटे की ड्यूटी करती हैं सूरत शहर में सफाईकर्मी का काम करने वाली नैना परमार 9 माह की गर्भवती हैं। उनको पता है कि कभी भी उनकी डिलीवरी हो सकती है। इन सबके बावजूद वो घर पर आराम न करके अपना काम करती हैं।
#NainaParmarLatest #9MonthPregnantSweeper #IndiaLockDownViral