Rabri Devi, former Chief Minister of Bihar and leader of Rashtriya Janata Dal, also highlighted the name of solidarity against the darkness of Coronavirus at 9 pm on Sunday. Rabri Devi and her son Tej Pratap Yadav lit a lantern at their residence in Patna at 9 pm on Sunday. Both Rabri and Tej Pratap are seen carrying two lanterns in their hands. Lantern is the election symbol of RJD.
कोरोना वायरस के अंधकार के खिलाफ रविवार रात नौ बजे बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी ने भी एकजुटता के नाम का प्रकाश किया. राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर रविवार रात 9 बजे लालटेन जलाई. राबड़ी और तेज प्रताप दोनों ही नेता अपने हाथों में दो-दो लालटेन लिए हुए नजर आ रहे हैं. लालटेन राजद का चुनाव चिह्न है.
#PMModiCandlelightvigil #TejPratapYadav #RJD