प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर देवी अहिल्या की नगरी के नाम से जानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि देवी अहिल्या के आशीर्वाद से इंदौर पर आने वाली आपत्ति विपत्ति पहले ही टल जाती है। इस बार कोरोना महामारी की चपेट में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इस कदर आ गई है कि आंकड़ा भयावह हो गया है। रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसने शहर वासियों के साथ यहां के जनप्रतिनिधियों को भी चिंता में डाल दिया है। महामारी के बढ़ते कदम को रोकने के लिए एक बार फिर शहर के जनप्रतिनिधियों को देवी अहिल्या की याद आई है। आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या की प्रतिमा की शरण में पहुंचे। यहां देवी अहिल्या के चरणों में पुष्प अर्पित कर सांसद शंकर लालवानी ने शहर से कोरोना बीमारी को खत्म करने की प्रार्थना अहिल्या माई से की। सांसद लालवानी का कहना है कि देवी अहिल्या के आशीर्वाद से ही अब तक इंदौर पर कभी कोई विपत्ति नहीं आई है और कोरोना महामारी से भी अहिल्या माई के आशीर्वाद से छुटकारा मिल सकेगा।उन्होंने विश्वास जाहिर किया है और कहा है कि जल्द ही इंदौर के हालात फिर से सामान्य होंगे।