According to the Hindu calendar, Hanuman Jayanti occurs every year on the full moon date of Chaitra month. Ram bhakta Hanuman ji was born on the day of Chaitra Purnima. This year, Hanuman Jayanti is on Wednesday 08 April 2020. Famous by the name of Pawanaputra, Hanuman ji's mother Anjani and father was Vanararaj Kesari. Hanuman ji is also called by the names of Bajrangbali, Kesarinandan and Anjana. In fact, Hanuman ji is the 11th Rudra avatar of Lord Shiva, who was born in Tretayuga for devotion and service to Lord Shri Ram. The destroyer of the troubles, Hanuman ji is also called Sankatmochan. This year on Hanuman Jayanti, you know important things related to his birth.
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हनुमान जयंती हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को होती है। चैत्र पूर्णिमा के दिन राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस वर्ष हनुमान जयंती 08 अप्रैल 2020 दिन बुधवार को है। पवनपुत्र के नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी की माता अंजनी और पिता वानरराज केसरी थे। हनुमान जी को बजरंगबली, केसरीनंदन और आंजनाय के नाम से भी पुकारा जाता है। वास्तव में हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार हैं, जिन्होंने त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम की भक्ति और सेवा के लिए जन्म लिया। संकटों का नाश करने वाले हनुमान जी को संकटमोचन भी कहते हैं। इस वर्ष हनुमान जयंती पर जानते हैं उनके जन्म से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
#HanumanJayanti2020 #HanumanJayanti2020Date #HanumanJayantiMuhurat