अभी तक अपने भारत में इलेक्ट्रिकल वाहनों की सिर्फ चर्चा ही अधिक सुनी होगी, पर एक तरफ कंपनियां इसके कमर्शियल उत्पादन और इसकी महात्वाकांक्षी लांचिंग से बचती रही हैं और दूसरी तरफ और इसके व्यावहारिक इस्तेमाल से लोग अब भी हिचकते हैं। दोनों ही तरफ तमाम सवाल हैं और आशंकाएं हैं। इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर इन्हीं सारी आशंकाओं का व्यावसायिक जवाब देने का बीड़ा उठाया है भारत के लोकप्रिय टू-व्हीकल निर्माता बजाज ऑटो ने। कंपनी अपना इलेक्ट्रिकल व्हीकल अपने चेतक ब्रांड के नाम से ही लेकर आई है। बैक गियर से लेकर होम चार्जिंग जैसी सुविधाओं से लेस है बजाज का ये स्कूटर। और जानिए और भी किन खूबियों से सजा है बजाज का ये स्कूटर -