नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। संसद से लेकर सडक़ तक इसका विरोध किया जा रहा है। इस बिल का असम में भारी विरोध (Protest in Assam) जारी है। हालांकि नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है। इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े हैं, वहीं विपक्ष में 80 वोट पड़े। लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया और केंद्र सरकार के सामने सवाल रखे, जिसका जवाब गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में दिया। अब यह बिल अब राज्यसभा में बुधवार को पेश किया जा सकता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर बोलते हुए भाजपा और केन्द्र सरकार पर तीखा हमला किया। इस बिल के विरोध में ऑल असम स्टूडेंट यूनियन और नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने असम में बंद बुलाया है। आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक का बंद बुलाया है।