Live: JNU Violence and Victims।। जेएनयू में हिंसा और बवाल का वीडियो

Patrika 2020-04-07

Views 37

रविवार शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिववर्सिटी (JNU) कैंपस में कुछ नकाबपोश बदमाश घुस गए और कैंपस में छात्रों और शिक्षकों पर धावा बोल दिया. हमले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी धोष बुरी तरह से घायल हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम बड़ी संख्या में बदमाश जेएनयू कैंपस में दाखिल हो गए, पहले उन्होंने छात्रों पर हमला किया और कुछ ही देर के बाद कैंपस के अंदर तोड़ फोड़ शुरू कर दी. हमलावरों के कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं, जहां वो हाथों में हॉकी, डंडे लिए घूम रहे हैं और कैंपस में तोड़ फोड़ करते नजर आ रहे हैं. छात्रों ने इस हमले के लिए छात्र संगठन एबीवीपी को जिम्मेदार बताया है. तो वहीं एबीवीपी के छात्रों ने इस हमले के लिए लेफ्ट के छात्रों को जिम्मेदार बताया है. बवाल के बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आती हुई नजर आई.

Share This Video


Download

  
Report form