उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि ट्रस्ट बनने से अब अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा। मेरे जीवन की यही इच्छा थी। मगर, ट्रस्ट में एक सदस्य ओबीसी से भी जरूर रखना चाहिए। कहा, मेरी श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में स्थान पाने की कोई इच्छा नहीं है। ओबीसी में 54 जातियां हैं, उनमें से किसी को भी शामिल किया जा सकता है। बड़ी संख्या में पिछड़ा समाज के लोग भी श्रीराम भक्त हैं और मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने योगदान भी दिया है।यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा कि सरकार ट्रस्ट में एक दलित के साथ किसी ओबीसी को भी शामिल करे. उन्होंने कहा कि ओबीसी की संख्या सबसे ज़्यादा है, ऐसे में मंदिर ट्रस्ट में कम से कम एक ओबीसी को भी शामिल किया जाना चाहिए. कल्याण सिंह ने कहा कि वो ख़ुद ट्रस्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहते लेकिन उनकी तरफ से एक ओबीसी को ज़रूर लिया जाए. उन्होंने ट्रस्ट की घोषणा पर कहा कि वो बहुत खुश हैं कि अब मंदिर निर्माण में कोई बाधा नहीं है. उन्होंने नृत्य गोपाल दास को भी अध्यक्ष पद के लिए सही व्यक्ति बताया है.