Coronavirus: Corona Virus ने इस शहर को बना दिया Ghost City

Patrika 2020-04-08

Views 12

खाली और सुनसान पड़ी सड़कें, खाली सिनेमा हाल, खाली रेस्‍तरां और खाली पड़े होटल। कहीं कोई दिखाई नहीं देता। अगर गलती से कोई दिखाई भी दे जाए तो उसके चेहरे पर खौफ की लकीरों को आसानी से देखा जा सकता है। ये कहानी है उस शहर की जिसकी आबादी एक करोड़ से भी ज्‍यादा है। लेकिन यह शहर अब घोस्ट सिटी में बदल गया है। क्योंकि खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस ( Corona Virus ) ने इस शहर में ऐसी तबाही मचाई कि यह शहर अब खाली-खाली सा नजर आने लगा है। हम जिस शहर का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम है वुहान जो सबसे ज्यादा इस वायरस की चपेट में है। नए साल की शुरुआत में इस शहर में सब कुछ सामान्‍य था, लोग नए साल का जश्‍न मना रहे थे। सड़कें, बाजार, होटल सब गुलजार थे। कोई नहीं जानता था कि कुछ समय के बाद ही यह शहर घोस्ट सिटी बन जाएगा। हालांकि वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला बीते वर्ष दिसंबर में ही सामने आ गया था, लेकिन तब तक इसके महामारी बन जाने की आशंका नहीं जताई गई थी। लेकिन, आज हुबई प्रांत में जिसमें वुहान भी आता है। चीन में अभी तक इससे 425 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 हजार से ज्यादा लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। अकेले इसी प्रांत में अब तक 250 से ज्यादा मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी हैं जबकि 116 मरीज ठीक भी हुए हैं।वुहान को भूतिहा शहर जो कहा जा रहा है उसके पीछे कहीं न कहीं सरकार द्वारा उठाए गए वो एहतियाती कदम हैं जिनकी वजह से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं। सरकार ने वायरस के प्रकोप को देखते हुए हुबई समेत चीन के दूसरे प्रांत में भी स्‍कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है। सभी तरह के जलसे, समारोह या ऐसी बड़ी चीजें जिनमें भीड़ जुट सकती है, को पूरी तरह से रोक दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS