Delhi Election 2020 Result : चुनाव से जुड़ी दिल्ली की वो रोचक बातें

Patrika 2020-04-08

Views 132

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों(Delhi Election 2020) के लिए चुनाव हुआ. राजनीतिक दलों ने जमकर चुनाव प्रचार भी किया. 57.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। एग्जिट पोल(Exit Poll) के नतीजों पर गौर फरमाएं तो आप आदमी पार्टी दिल्ली में बहुमत के साथ वापस आती दिखाई दे रही है। पिछले चुनाव में आप(AAP) को 70 में से 67 सीटें मिलीं थी। पार्टी फिर से इस जीत या यूं कहें इस पारी के रिपीट होने की उम्मीद कर रही है। वैसे अभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम(EVM) मशीनों में कैद है। 11 फरवरी को सारी हकीकत सामने आ जाएगी। लेकिन चुनावों के बीच हम आपको बताते हैं दिल्ली की राजनीतिक रूप से जुड़ी कुछ रोचक बातें। - दिल्ली में अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) सहित अब तक सात सीएम रह चुके हैं, इस बार फिर से आम आदमी पार्टी हैट्रिक की उम्मीद करती हुई दिखाई दे रही है- दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल का रिकॉर्ड सबसे छोटा रहा। 2014 में 49 दिनों के लिए सीएम बने। इससे पहले सुषमा स्वराज के नाम था ये रिकॉर्ड। वो 52 दिनों तक सीएम रहीं। - शीला दीक्षित(Sheila Dikshit) तीन बार दिल्ली की सीएम रहीं और इस बार यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो केजरीवाल भी हैट्रिक लगा लेंगे। - दिल्ली को छोड़कर सभी केन्द्र शासित प्रदेश लोकसभा में एक सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि दिल्ली से सात एमपी संसद के निचले सदन का प्रतिनिधित्व करते हैं- दिल्ली में केवल एक बार राष्ट्रपति शासन लगा जब 14 फरवरी 2014 को केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया। - दिल्ली में 1 नवंबर, 1956 से 2 दिसंबर, 1993 तक कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS