चीन (china) के वुहान (Wuhan) से निकला कोरोना वायरस लगभग पूरी दुनिया (`world) को अपने चपेट में ले चुका है. वैसे तो अब तक कोरोना वायरस की कोई सटीक दवा नहीं आई है. लेकिन इस बीच कोरोना की कारगर दवा (effective medicine) को लेकर चीन के डॉक्टर्स (Doctors of China) की तरफ से कई दावे किए जा रहे हैं। चीन ने दावा किया है कि उसने कोरोना के इलाज के लिए दवाई बना ली है. दवाई का नाम है फेवीपिरावीर. साल 2014 में फ्लू के लिए जापान की कंपनी फूजिफिल्म ने बनाई थी ये दवा. चीन की पुष्टि के बाद फूजिफिल्म के शेयर के दाम भी बढ़ गए हैं. फ्लू की इस दवाई से कोरोना के ठीक होने का दावा किया जा रहा है. जी हां, यदि द गार्जियन (The Guardian) और चीन के मुख पत्र चाइन डेली (China Daily) अखबार की खबर की मानें तो कोरोना की दवाई मिल गई है. अखबार ने बताया है कि चाइना में मेडिकल अथॉरिटीज का कहना है कि जापान के नये टाइप के इंफ्लुएंजा ट्रीट करने की दवाई कोरोना वायरस का उपचार करने में असरदार साबित हो रही है. Wikipedia में भी इसी तरह के दावे किए जा रहे हैं।