कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को लॉकडाउन की तरफ धकेल दिया है। भारत में भी अब इस वायरस के बढ़ते कदमों यानि उसके तीसरी स्टेज में आने से रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया जिसका व्यापक असर देखने को मिला और अब केन्द्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। नौ दिन यानि 31 मार्च तक देश के 75 जिलों में लॉकडाउन रहेगा। सिर्फ जरूरी सेवाएं ही लोगों तक पहुंच सकेंगी। यानि अब नौ दिन लोगों के लिए बड़ी जंग की तरह होंगे। खासतौर से मेट्रो सिटी में जहां की लाइफलाइन सिर्फ मेट्रो सेवा ही है। दिल्ली में इसका खासा देखने को मिलेगा। खैर, कोरोना महामारी को तीसरी स्टेज में यानि कम्यूनिटी में आने से रोकने के लिए सरकार ने रेल, मेट्रो, और बस सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है।