कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ही नहीं तमाम समाजसेवी संस्थाए भी इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हैं। इसी के चलते समाजसेवी संस्था ने कोरोना से बचाव के लिए कई जगह सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम काँधेसी पचार की समाजसेवी संस्था सर्व सेवा सामिति द्वारा स्थानीय थाने, एसडीएम कार्यालय, तहसील व 220 विद्युत उपकेंद्र पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। सामिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी व शेखर शुक्ला ने बताया कि देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है। इसके चलते शहरों के साथ गांव व नगर क्षेत्र में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए ग्राम पंचायतो के साथ साथ हमारी संस्था द्वारा नगर क्षेत्र व सरकारी कार्यालयों में भी सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।