जयपुर ( Jaipur News ) के जनाना अस्पताल में आज सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर एक महिला ने पांच बच्चों ( 5 Babies Birth, Multiple birth) को जन्म दिया। रुखसाना नाम की 25 वर्षीय महिला पिछले काफी समय से यहां जनाना अस्पताल में अपना उपचार करा रही थी। रात से ही महिला की तबीयत खराब थी और उसे उसने ऑपरेशन से पांच बच्चों को जन्म दिया।