The Corona virus has also shocked the Thackeray family sitting on the throne of Maharashtra. Indeed, Chief Minister Uddhav Thackeray's private residence 'Matoshri' in Kalanagar area of Bandra A woman who owns a tea shop nearby has been found corona positive. This news has stirred up Mumbai. Staff used to work at Uddhav's house were also used to visit this shop. According to the report, more than 100 police personnel and staff of Matoshree deployed in Matoshree and the surrounding areas have been sent for the Qatarin. The entire staff of Matoshree is being corona tested.
कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र के सिंहासन पर बैठे ठाकरे परिवार को भी हिला दिया है. दरअसल, बांद्रा के कलानगर इलाके में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास 'मातोश्री'
पास चाय की दुकान लगाने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस खबर से मुंबई में हड़कंप मच गया है। इस दुकान पर उद्धव के घर पर काम करने वाले स्टाफ भी जाते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, मातोश्री और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए पुलिस के 100 से ज्यादा जवानों और मातोश्री के स्टाफ को क्वारंटीन के लिए भेजा गया है। मातोश्री के पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है
#Coronavirus #CMUddhavThackrey #Matoshree