मूलत: नवचौकिया निवासी मूथा का कहना है कि मुंबई व दिल्ली के यू-ट्यूब्र्स अपनी लोकल भाषा और कंटेट पर काम कर हिट हो रहे हैं। इसपर उसे भी मारवाड़ी को ही अपनाने का आइडिया आया। इससे लोकल ऑडियंस जल्दी कनेक्ट होने लगी। उसने बताया कि कंटेंट का समसामयिक होना अधिक महत्वपूर्ण हैं। वह अपने वीडियो की स्क्रिप्ट, शूटिंग, एक्टिंग और एडिटिंग अपने स्तर पर ही कर रहा है।