Coronavirus Nizamuddin Delhi Update जानिए क्या है तब्लिगी जमात और क्यों आई चर्चा में

Patrika 2020-04-07

Views 5

देश में कोरोना का अब हॉटस्पॉट बना है दिल्ली का निजामुद्दीन। कारण है यहां तबलिगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए सैंकड़ों लोग। पीएम मोदी की सोशल डिस्टेंसिग को ठेंगा दिखाकर और कोरोना के खतरे को दरकिनार कर ये लोग यहां तबलिगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे अब देश में बड़े स्तर पर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।कहा जा रहा है कि ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज(सेंटर)के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग इस कार्यक्रम में आए थे.अब केंद्र और राज्य सरकारें इन सभी लोगों को ढूंढकर उनकी जांच करने में जुटी हैं,क्योंकि इस धार्मिक कार्यक्रम में मलेशिया और इंडोनेशिया के भी कुछ लोग शामिल हुए थे.दिल्ली में तबलीगी जमात मरकज से जुड़े24लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.इसके अलावा228संदिग्ध मरीज भी दिल्ली के दो अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं.इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.इसके चलते कोरोना संक्रमण के खतरे की संभावना बढ़ गई है,जिससे सरकार और आम लोग भी चिंतित नजर आ रहे हैं

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS