दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने लोगों को धन्यवाद किया है.साथ ही केजरीवाल ने हनुमान जी का भी शुक्रिया किया। केजरीवाल ने कहा, "मैं तीसरी बारAAPमें अपना विश्वास जताने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं.यह उन लोगों की जीत है जो मुझे अपना बेटा मानते हैं और हमें वोट देते हैं."हनुमान जी का धन्यवाद करते हुए केजरीवाल ने कहा-“आज मंगलवार है.हनुमान जी का दिन है.हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है.हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद.हनुमान जी ने दिल्ली के लोगों को आशीर्वाद दिया है.हम प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें ताकि हम अगले पांच सालों तक लोगों की सेवा करते रहें.केजरीवाल ने कहा, “दिल्लीवालों गजब कर दिया आप लोगों ने,आई लव यू.ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया.दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है'काम की राजनीति'.ये देश के लिए अच्छा है.”दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को राजधानी की छठी विधानसभा को भंग कर दिया है.चुनाव परिणामों के घोषित होने के बाद से नई विधानसभा का गठन होना है।गौरतलब है कि जब पहली बार आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी तो अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को सबसे परिचित कराया था। सुनीता केजरीवाल अरविंद के साथ ही1993बैच की आईआरएस अधिकारी थी।2016में इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।