फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी(Shabana Azmi)की गाड़ी का मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया हैlउनकी कार की खालापुर टोल नाके के पास ट्रक से भिडंत हुई,जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैंlशबाना आज़मी को इसके बाद नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैlएक्सीडेंट के बाद सामने आई तस्वीरों में उन्हें गाड़ी से उतारते हुए भी देखा जा सकता हैlहालांकि पीछे बैठी शबाना आज़मी ने सीट बेल्ट भी लगा रखा थाlइसके चलते उन्हें कम चोटें आई हैlशबाना आज़मी की गाड़ी का एक्सीडेंट एक ट्रक से हुआ हैlशबाना आज़मी की गाड़ी ने पीछे से ट्रक को टक्कर मारी थीl