BSNL, MTNL का तोहफा! प्रीपेड सिम की वैलिडिटी बढ़ाई, दिया 10 रुपये का अतिरिक्त टॉकटाइम latest news
सरकारी टेलीकॉम कंपनियों ने सभी प्रीपेड मोबाइल फोन की वैलिडिटी बढ़ाने का फैसला लिया है. बीएसएनएल और एमटीएनएल ने सभी प्रीपेड मोबाइल फोन की वैलिडिटी 20 अप्रैल तक बढ़ा दी है. साथ ही सभी प्रीपेड मोबाइल पर 10 रुपये की अतिरिक्त टॉकटाइम मिलेगी. जीरो बैलेंस वाले को इसका लाब मिलेगा. इसके लिए दूरसंचार नियामक ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों से प्रीपेड ग्राहकों की वैधता अवधि बढ़ाने के लिए कहा है.
Government telecom companies have decided to increase the validity of all prepaid mobile phones. BSNL and MTNL have increased the validity of all prepaid mobile phones by 20 April. Also, additional talk time of Rs 10 will be available on all prepaid mobiles. Those with zero balance will get the benefit of this. For this, the telecom regulator TRAI has asked telecom companies to extend the validity period of prepaid customers.
मौसम विभाग (IMD) ने इस साल गर्मी में देश के उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में ग्रीष्म लहर का प्रकोप पिछले साल की तुलना में अधिक रहेगा. IMD के मुताबिक अप्रैल से जून के दौरान सामान्य तापमान में औसतन 0.5 से 1.0 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है.
BSNL, MTNL का तोहफा! प्रीपेड सिम की वैलिडिटी बढ़ाई, दिया 10 रुपये का अतिरिक्त टॉकटाइम latest news