इस बीमारी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand government) ने किसानों द्वारा सहकारी बैंकों (cooperative banks) से लिये गये ऋण के भुगतान के लिए तीन माह तक रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशों पर यह रोक लॉकडाउन (Lockdown) के कारण चल रहे हालातों को देखते लगाई गई है.
राज्य सरकार की इस घोषणा का लाभ वे किसान (Farmers) उठा सकेंगे जिन्होंने सहकारी बैंकों से फसलों एवं कृषि के लिए ऋण (Farm Loan) लिया है .
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सहकारी बैंकों को फसलों एवं कृषि के लिए किसानों द्वारा लिए ऋण के भुगतान के लिए 3 महीने के समय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में लगभग 3.50 लाख किसानों ने विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लिया है. इन किसानों को हित में सरकार ने यह फैसला लिया है.
========================================================
देश में इस बीमारी के प्रसार को रोकने और उससे लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तमाम प्रयास कर रही हैं. ऐसे में प्रभावी कदम भी उठाए जा रहे हैं. इस बीच सोमवार को कैबिनेट की बैठक में कुछ अहम निर्णय भी लिए गए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने जानकारी दी कि इस बीमारी के संक्रमण से जंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी सांसदों का वेतन अगले 1 साल के लिए 30 फीसदी तक घटाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही अगले 2 साल तक सांसदों को सांसद निधि की धनराशि नहीं दी जाएगी.
=====================================================
Motorola G8 Power Lite phone launched
Specification:
Three rear camera cameras have been given on the back of the smartphone. It comes with 16 megapixel primary camera and 5,000 mAh battery.
This smartphone of Moto has a 6.5 inch IPS LCD Max Vision panel. The resolution of HD + display with Waterdrop Notch display is 720 x 1600 pixels. The aspect ratio of the phone's screen is 20: 9. The handset comes with a splash resistant chassis. The dimensions of the Moto G8 power light are 164.94 x 75.76 x 9.2 millimeters. Its weight is about 200 grams.