प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनधन खातों में रूपए डाले जाने की सूचना से नगर एवं क्षेत्र के बैंकों के बाहर ग्राहकों लाईने लगी रही। इस दौरान बैंकों के बाहर महिलाएं ज्यादातर दिखाई दी। इस दौरान अधिकतर महिलाऐं बैंकों के बाहर घंटों तक खडी रही। जिसमे बैंकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी रखा गया और बैंकों के अंदर पांच पांच ग्राहकों का प्रवेश कराया गया। ये घटना शामली की है। दरअसल, मंगलवार को नगर एवं क्षेत्र के बैंक खुले तो उपभोक्ताओं की बैंकों के बाहर लंबी लंबी लाईने लग गई। घंटों लाईन में मशक्कत करने के बाद महिलाओं को रूपए मिल सका। जबकि कई महिलाओं को बिना रूपए लिए ही लौटना पड़ा। इस दौरान सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बैंकों में लाॅक डाउन का पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराया गया। इस दौरान बैंकों के बाहर पुलिस फोर्स मौजूद रहा और सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन कराता ग्राहकों को नजर आया।