एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान, देश के कुछ हिस्सों में तीसरी स्टेज पर पहुंचा कोरोना डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि दुनिया के हिसाब से देखे तो हमारी स्थिति ठीक है। दुनिया में जितने केस आए है उसके मुकाबले हमारे यहां बहुत कम मामले हैं l
कई जगह हॉट स्पॉट बन रहे हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस एकदम से बढ़े हैं। केस डबलिंग का टाइम भी बढ़ा उन्होंने कहा, कुछ एरिया में कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है उसे होने से रोकना होगा। लॉकडाउन का पालन करना होगा l
हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि देश अभी कोरोना के मामले में दूसरी स्टेज पर ही है। अगर हम इसे रोकने में कामयाब रहे तो यह स्टेज 2 पर ही रहेगा भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से 114 लोगों की मौत, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4421 l