देर रात कैराना में फैली अफवाहों को देखते हुए सीओ ने बाइकों पर सवार होकर भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गस्त किया। पुलिस ने सभी से लाॅकडाउन का पालन कराने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। सोमवार की देर रात कैराना के अनेकों मोहल्लों में तरह-तरह की झूठी अफवाहें फैल गई थी। जिसके बाद लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर नगरवासी अपनी छतों पर आ गए थे। मल सीओ प्रदीप सिंह ने फैली अफवाहों को देखते हुए मंगलवार की शाम करीब एक दर्जन बाइकों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गस्त किया। इस दौरान पुलिस ने बेवजह घरों से बाहर घूम रहें कुछ युवकों को लाठियां भांज कर दौड़ा दिया। पुलिस ने गणमान्य लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।