Corona virus test positive of an Assistant Sub-Inspector (ASI) of Delhi Traffic Police has come. He was tested last week on a complaint of fever and his report came on 7 April. ASI has been shifted to AIIMS, his family has been asked to stay home-quarantined.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। बुखार की शिकायत पर पिछले हफ्ते उनका टेस्ट किया गया था और 7 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट आई। एएसआई को एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है, उनके परिवार को होम-क्वारंटाइन रहने को कहा गया है।
#Coronavirus #DelhiTrafficPolice #ASI