निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों की फांसी पर शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने एक बार फिर रोक लगा दी है। कोर्ट के अगले आदेश तक चारों दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकती है। इस पर पूरे देश में रोष है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन गुनहगारों की फांसी रुकने से सरकार का खर्च फिर से किस कदर बढ़ गया है। जी हां, निर्भया से गैंगरेप और हत्या के चारों दोषियों की सुरक्षा पर जेल प्रशासन का हर दिन करीब 50 हजार रुपया खर्च हो रहा है। यह खर्च उसी दिन से शुरू हो गया था, जिस दिन से कोर्ट ने इन्हें फांसी पर लटकाने के लिए डेथ वॉरंट जारी किए थे। सेल के बाहर हरदम तैनात किए गए 32 सिक्यॉरिटी गार्ड और फांसी देने के लिए किए जा रहे अन्य कई कामों में ये पैसा खर्च हो रहा है, सिक्यॉरिटी गार्ड की हर दो घंटे में शिफ्ट बदली जाती है, ताकि आराम कर सकें और सेल के बाहर खड़े अपनी नजरें बाज जैसी गड़ाए रखें।