बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। लंदन से 9 मार्च को लौटने के बाद वे कई पार्टी में भी शामिल हुईं। लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में आयोजित पार्टी में उनके साथ राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे। इस पार्टी में शामिल होने के बाद सांसद दुष्यंत 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।कार्यक्रम में उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित राजस्थान व उत्तर प्रदेश के 96 सांसद भी शामिल थे। 15 मार्च के बाद से तीन दिन (16, 17 और 19 मार्च) दुष्यंत ने संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा भी लिया था।वहीं, सांसद अनुप्रिया पटेल, वरुण गांधी, दीपेंदर हुड्डा, तृणमूल सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने खुद को आइसोलेट कर लिया। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह और कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। चर्चा है कि कनिका लखनऊ एयरपोर्ट से बिना स्कैनिंग के ग्राउंड स्टाफ की मदद से छिपकर निकल गई थीं। हालांकि कनिका कपूर ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर नॉर्मल प्रोसिजर के तहत उनकी स्कैनिंग की गई थी। चार दिन पहले उन्हें लक्षण दिखे, जिस पर उन्होंने जांच करवाई और वे पॉजिटिव निकली। वे और उनका पूरा परिवार क्वारंटाइन पर है।