दो साल के बेटे को खिलौने दिलाने का वादा कर गया था पिता, 80 साल की दादी को जल्द लौटने का वादा कर गया था पोता... वादा किया था कि दिवाली बाद लौटकर आउंगा तब दिवाली मनाएंगे और मकान की छत भी मरम्मत कराएंगे...। लेकिन परिवार के सारे सपने टूट गए जब बेटा तिरंगे में लिपटकर शहीद बनकर लौटा...।