भदोही जिले दर्जनों गांव में कोटेदारों द्वारा ईपास मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद भी कई कई दिनों तक राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। सरकार द्वारा 21 दिनके लाक डाउन के चलते जहां मनरेगा मजदूरों को तीन-तीन महीने का मुक्त राशन मिलना था। वही लाल कार्ड और सफेद कार्ड धारकों को भी 3 महीने का मुफ्त राशन देने की बात सामने आई थी। परंतु करीब क्षेत्र के दर्जनों कोटेदार द्वारा राशन न देने पर ग्रामीण महिलाओं गुस्सा फुट पड़ा और महिलाओं ने कोटेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में जिला प्रशासन से जल्द से जल्द राशन वितरण कराने की मांग की गई है। इस संदर्भ में भदोही एसडीएम ने कहा कि जल्द ही ऐसे कोटेदारों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हमारा प्रथम प्रयास है कि इस समय सभी ग्रामीणों को राशन की व्यवस्था जल्द से जल्द कराई जाए।