डबरा. इनदिनों कोरोना फाइटर डॉकटर और नार्सिंक स्टाफ परिवार से दूर रहकर अपने फर्ज को निभा रहे है कई स्वास्थ्य कर्मचारी बाहर के होने के कारण परिवार से मिलने तक नहंीं जा पा रहे हेै। हम बात कर रहे है सिविल अस्पताल में पदस्थ्य महिला नर्स निधि सिरखिया की जो कोरोना के कारण इमरजेंसी ड्यूटी दे रही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों का उपचार कर रही हेै।