...
छिंदवाड़ा. मंडी प्रबंधन और पुलिस कर्मचारी मंडी के अंदर प्रवेश के समय तो लाइन लगाकर, चेहरे पर मास्क लगाकर और एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सीख देते देखे गए, लेकिन अंदर घुसते ही चिल्लर विक्रेता सोशल डिस्टेसिंग का मजाक बनाते दिखे। कई ने अपने चेहरों से मास्क हटा लिया तो कुछ एक ही दुकान और आम रास्तों पर एक-दूसरे से सटकर निकलते या फिर खड़े होते देखे गए। इस बात को लेकर मंडी और पुलिस के कर्मचारी नाराज दिखे। मंडी की देखरेख में लगे कर्मचारियों का कहना था कि पूरी मंडी में तो कर्मचारी एक-एक व्यक्ति को पकडकऱ नहीं बता सकते। यह तो लोगों को समझना चािहए।
मंगलवार को पुलिस की कड़ी निगरानी में चिल्लर विक्रेताओं को एक-एक कर परिसर में प्रवेश करने दिया गया ताकि भीड़ भाड़ न हो और लोगों को एक दूसरे से दूर रखा जाए। पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर चौपहिया वाहनों को अंदर जाने से रोक दिया। पूछताछ के बाद ही मंडी में व्यापारियों और खरीदारों और किसानों को अंदर जाने दिया गया।
टनल में सेनिटाइज होकर गए लोग
स्पेशल बनाए गए सेनिटाइज टनल से होकर ही लोगों को मंडी में प्रवेश दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार के वायरस से मुक्त होकर लोग अंदर जा सकें। यह टलन विशेष रूप से निगम द्वारा तैयार की गई है।